चंदौलीःउत्तर प्रदेश के चंदौली में गुरुवार की रात बलुआ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शाहिल यादव बताया है.
एनकाउंटर की जानकारी देते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि टेढ़ी पुलिया बलुआ गंगा नदी पुल पर बलुआ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. व्यक्ति रुकने के बजाय स्टंट करते हुए भागने लगा. प्रभारी निरीक्षक ने बलुआ में चेकिंग कर रहे दरोगा अभिषेक शुक्ला को मामले की जानकारी दी.
दरोगा अभिषेक शुक्ला ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस बल से घिरता देख अभियुक्त बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतारकर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी. गोली दरोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह गिर गया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है. साथ ही घायल अभियुक्त को इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.