चंदौलीः "जाको राखे साईंया मार सके न कोय" ये कहावत तो आप ने जरूर सुनी होगी. ऐसी ही एक तस्वीर चंदौली से सामने आई है. यहां बुधवार को डीडीयू जंक्शन पर एक रेल यात्री का ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घिसटने का वीडियो सामने आया है. यहां ट्रेन रुकते ही चंदौली आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद युवक अपने घर के लिए रवाना हो गया.
गौरतलब है कि, बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस (नई दिल्ली-मालदा) अपने निर्धारित समय पर पहुंची थी. ट्रेन जैसे ही अपने निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हुई. इसी दौरान एक व्यक्ति का ट्रेन की एक बोगी का हैंडल पकड़कर चढ़ने के दौरान हाथ फिसल गया. इसके बाद युवक प्लेटफार्म के बीच में फंसकर ट्रेन से घिसटने लगा. युवक को घिसटता देख आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह बचाने दौड़े. इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी दौड़ पड़े.
इस दौरान जीवन और मौत के बीच करीब 50 मीटर तक यात्री को ट्रेन घसीटती रही. स्टेशन पर यात्रियों के शोर गुल पर एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने फंसे यात्री को बाहल निकाला. सूचना पर रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई. मामूली रूप से घायल यात्री का रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. यात्री ने आरपीएफ को अपना नाम प्रकाश शाह बताया, जो बिहार जिले के पटना का रहने वाला था. युवक ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों का अभार जताया. इसके बाद बिहार के पटना जिले के लिए रवाना हो गया.