उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम में 50 हजार हारने के बाद युवक ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस की जांच में खुल गई पोल - ऑनलाइन गेम

चंदौली में ऑनलाइन गेम में हारने के बाद एक युवक ने खुद के ही अपहरण (online game kidnapping plot) की झूठी साजिश रच डाली. घर वालों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की हैरान करने वाली सच्चाई सामने आ गई.

Chandauli police
Chandauli police

By

Published : Jul 14, 2023, 5:38 PM IST

चंदौली :जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपये हारने के बाद खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. युवक ने अपने किसी परिचित के जरिए घरवालों को फोन कराकर एक लाख रुपये की मांग की. परिवार ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. सर्विलांस के जरिए पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो युवक एक कमरे में मिला. पुलिस की पूछताछ में उसने पूरी सच्चाई बता दी.

मोबाइल खरीदने के बहाने निकला था युवक :एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि धानापुर थाना क्षेत्र के पसहटा गांव निवासी 24 वर्षीय अमित यादव रहता है. पिछले दिनों वह ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपये हार गया था. गुरुवार को परिजनों ने पुलिस को उसके अपहरण की जानकारी दी. बताया कि गांव निवासी अंगद यादव का पुत्र अमित यादव गुरुवार को घर से पैसे लेकर मोबाइल खरीदने धानापुर गया था. यहां मोबाइल पसंद नहीं आने पर उसने मुगलसराय जाने की बात कही. इसके बाद शाम तक नहीं लौटा. कुछ घंटे बाद परिजनों को अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि अमित उसके कब्जे में है. यदि उसे जिंदा देखना है तो एक लाख रुपये देने होंगे. इसके बाद परिवार के लोग हैरान रह गए.

थाने पहुंचे परिजन :परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं. सर्विलांस के जरिए युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन वाराणसी में मिली. शुक्रवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अमित एक कमरे में बैठा मिला. पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिए.

यह भी पढ़ें :ऑनलाइन गेम में सातवीं के छात्र से दोस्ती, बहकाकर घर से भगाया

परिचित से घर पर कराया फोन :अमित यादव ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन गेम में वह 50 हजार रुपये हार गया था. गेम खेलने के लिए उसे और पैसे चाहिए थे. ऐसे में उसने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली. वह वाराणसी पहुंचा और अपने किसी परिचित के जरिए घरवालों को फोन कराकर एक लाख रुपये की मांग की, पुलिस ने उसे पकड़कर सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया. एसपी ने बताया कि आनलाइन जुए में पैसे हारने के बाद युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट लिखी कार से 46 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details