उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी पर आया कैदी चमकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार, 2 सिपाही निलंबित - सदर कोतवाल राजीव सिंह

चंदौली में पॉक्सों मामले में कोर्ट आया आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी ने लापरवाही बरतने वाले सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

चन्दौली
चन्दौली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:53 PM IST

चंदौली: पॉक्सो कोर्ट चंदौली में सोमवार को पेशी पर आया एक अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. युवक के पुलिस सुरक्षा से भागने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसपी डॉ. अनिल कुमार फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.


नगर के वार्ड नौ लोहिया नगर निवासी गोलू उर्फ हैदर पर 6 माह पूर्व एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ धारा-376 व एसएसी एसटी एक्ट के तहत 13 मई 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में सोमवार को कैदी को जिला जेल वाराणसी से पुलिस ने कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. पॉक्सो कोर्ट में न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में उसकी पेशी होनी थी. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस उसे जेल ले जा रही थी. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा.

मामले की जानकारी होने पर एसपी ने डॉ. अनिल कुमार ने कैदी की तलाश में पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया. वहीं, सदर कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि जल्द ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएग. ड्यूटी पर तैनात संबंधित पुलिस अधिकारी को एसपी ने कार्य में लापरवाही पर बरतने पर निलंबित कर दिया.

यह भी पढे़ं-चाची ने 5 साल की भतीजी को ईंट से कूचकर मार डाला, प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था

यह भी पढे़ं- स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details