चंदौली: पेशेवर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. पुलिस और प्रशासन ने शातिर तेल माफिया श्रवण चौहान का मुगलसराय तहसील अंतर्गत मुगलचक में अर्ध निर्मित मकान जब्त कर लिया है. इसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार तेल माफिया गलत तरीके से धन अर्जित कर मकान बनवा रहा था. जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली ने 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश जारी किया था.
मुगलसराय एसडीएम अविनाश कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने बुधवार को श्रवण चौहान की 60 लाख की अचल संपत्ति को कुर्क किया. आरोप है कि श्रवण चौहान के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी और चोरी की जाती थी. इसके बाद डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के साथ ही कुर्की का आदेश पारित किया गया था. अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक निवासी श्रवण कुमार चौहान के खिलाफ स्थानीय थाने में टैंकरों से डीजल और पेट्रोल चोरी कर बेचने सहित अन्य मामले दर्ज है.
आरोप है कि तेल के अवैध कारोबार की बदौलत श्रवण चौहान ने काफी चल और अचल संपत्ति बनाई है. पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा था. इसके बाद डीएम ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की संस्तुति कर दी. अब डीएम की ओर से आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इसी आदेश के तहत बुधवार को पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार की देखरेख में पुलिस ने आरोपी के अर्ध निर्मित मकान को कुर्क किया. एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि डीएम चन्दौली के आदेश के बाद श्रवण कुमार चौहान के अर्ध निर्मित मकान को कुर्क किया गया है. श्रवण चौहान पर कई गंभीर अपराधी मुकदमे दर्ज हैं. यह अलीनगर थाने का गैंगस्टर भी है.
ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता
चंदौली में तेल माफिया की 60 लाख की संपत्ति कुर्क
चंदौली में तेल माफिया की 60 लाख की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 24, 2023, 7:17 AM IST