उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोलह ताले तोड़कर पुलिसकर्मी के घर से 21 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - चंदौली में पुलिसकर्मी के घर में चोरी

चंदौली के नई बस्ती में चोरों ने पुलिस कर्मी के बंद घर को खंगाल डाला. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंदौली में चोरी.
चंदौली में चोरी.

By

Published : Jun 27, 2023, 8:26 PM IST

चन्दौली :जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में नई बस्ती में एक पुलिसकर्मी के बंद पड़े घर के 16 ताले तोड़कर चोरों ने 20 लाख के गहने और 1 लाख 30 हजार रुपये की नकदी पार कर दी. सोमवार की देर शाम घर पहुंचे पुलिसकर्मी को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उसने पुलिस को अवगत कराया. अलीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले रामजी जौनपुर जिले के डायल 112 में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनके ड्यूटी पर रहने के दौरान उनकी पत्नी व बेटियां यहां घर पर रहती थीं. रामजी ने बताया कि 22 जून को उनकी पत्नी बच्चों के साथ अपने गांव तियरा गई थी. गांव में चार पहिया वाहन खड़ा करने की जगह न होने कारण उन्होंने चालक को गाड़ी नई बस्ती स्थित घर में ही खड़ा करने को कह दिया था. इसके बाद चालक गाड़ी को घर पर खड़ा कर चला गया. 26 जून को चालक उनकी पत्नी को गांव से लाने के लिए गाड़ी लेने जब घर पहुंचा तो वहां गेट का टूटा ताला पड़ा था. सामान भी बिखरा पड़ा था.

इसके बाद उसने इसकी सूचना परिवार को दी. सूचना के बाद रामजी व उनकी पत्नी मंजू देवी बच्चों के साथ सोमवार की देर शाम घर पहुंच गए. मंजू देवी ने बताया कि उनके पास कुछ पुश्तैनी गहने पड़े हुए थे. वहीं कुछ आभूषण नए बनवाए थे, इनकी कीमत लगभग बीस लाख रुपये थी. इसके अलावा घर में एक लाख तीस हजार रुपये भी पड़े थे. वे भी गायब हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही. अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरी की घटना के बाबत तहरीर मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें :पान व्यवसायी को गोली मारने वाले गुड्डू पाठक ने किया सरेंडर, 10 दिनों तक खाक छानती रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details