उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच की टीम पर लगा शिवसेना कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल - चंदौली क्राइम खबर

चंदौली में एक मारपीट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में मारपीट कर रहे लोग क्राइम ब्रांच (स्वॉट) टीम में तैनात पुलिसकर्मी है. सादे लिबास में पुलिसकर्मी शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान और उसके सहयोगी के साथ मारपीट कर रहे हैं.

क्राइम ब्रांच की टीम पर लगा शिवसेना कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप
क्राइम ब्रांच की टीम पर लगा शिवसेना कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप

By

Published : Aug 4, 2021, 10:32 AM IST

चंदौली: जनपद में एक मारपीट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में मारपीट कर रहे लोग और कोई और नहीं बल्कि क्राइम ब्रांच (स्वॉट) टीम में तैनात पुलिसकर्मी है. जो कि खुलेआम गुंडई करते नजर आ रहें हैं. हालांकि वीडियो के संबंध ने सीओ सदर रामबीर सिंह ने जांच की बात की है.

वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि सादे लिबास में पुलिसकर्मी शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान और उसके सहयोगी के साथ मारपीट कर रहे हैं. मामला कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

क्राइम ब्रांच की टीम पर लगा शिवसेना कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप

शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने पुलिसकर्मियों के व्यवहार से नाराज होकर 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि 27 जुलाई को वह नगर के गंगा रोड पर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए सहयोगियों के साथ खड़े थे. इस दौरान क्राइम ब्रांच (स्वॉट टीम) के लोग वहां पहुंचे और मारपीट की.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में शवों के मिलने का सिलसिला जारी, अब नगर में उतराई मिली लाश

आरोप है कि इस दौरान लोगों को मारने-पीटने के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. मामले में सदर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद सत्यता स्पष्ट होगी. अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ जरुर कार्रवाई होगी.

आरोप है कि इस दौरान लोगों ने सिर पकड़कर मारा और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद अब लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो रही है. वहीं महकमे की छवि को दागदार करने का कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details