चंदौली: जनपद में एक मारपीट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में मारपीट कर रहे लोग और कोई और नहीं बल्कि क्राइम ब्रांच (स्वॉट) टीम में तैनात पुलिसकर्मी है. जो कि खुलेआम गुंडई करते नजर आ रहें हैं. हालांकि वीडियो के संबंध ने सीओ सदर रामबीर सिंह ने जांच की बात की है.
वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि सादे लिबास में पुलिसकर्मी शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान और उसके सहयोगी के साथ मारपीट कर रहे हैं. मामला कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने पुलिसकर्मियों के व्यवहार से नाराज होकर 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि 27 जुलाई को वह नगर के गंगा रोड पर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए सहयोगियों के साथ खड़े थे. इस दौरान क्राइम ब्रांच (स्वॉट टीम) के लोग वहां पहुंचे और मारपीट की.