उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि, जानिए कौन सी हैं - चंदौली रेलवे स्टेशन

चंदौली में 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. साथ ही ट्रेनों के अंदर कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करना अनिवार्य बताया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 20, 2021, 6:08 PM IST

चंदौली: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के मध्य चलाई जा रही 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें:क्रय केंद्रों पर लापरवाही के कारण बारिश से भीगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं

ऐसे होगा ट्रेनों का संचालन

  • 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21, 24, 28 एवं 31 मई को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 22, 25, 29 मई एवं 1 जून को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27 जून को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 29 जून को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 मई को अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 मई एवं 1 जून को अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्व मध्य रेल के गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 मई को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
  • 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27 मई को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details