उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौलीः मेड इन काशी ऑक्सीजन प्लांट से होगा कोविड मरीजों का इलाज

By

Published : May 18, 2021, 9:56 AM IST

चंदौली में लगा ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से वाराणसी निर्मित है. जिसका इस्तेमाल एमसीएच विंग स्थित कोविड हॉस्पिटल पीडियाट्रिक वार्ड समेत जिला अस्पताल के मरीजों के लिए किया जाएगा. खास बात यह है कि इस प्लांट के लिए रामनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट के व्यवसायी गौतम चौधरी व विपिन अग्रवाल की मदद से स्थापित किया गया है.

चंदौली में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
चंदौली में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

चंदौलीः कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अब गंभीर होता दिखाई दे रहा हैं. जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग में लग गए हैं. इसी क्रम में कमिश्नर वाराणसी की उपस्थिति में एमएलसी अरविंद शर्मा जिला ने अस्पताल में एक हजार क्यूबिक क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया.

यह ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से वाराणसी निर्मित है. जिसका इस्तेमाल एमसीएच विंग स्थित कोविड हॉस्पिटल पीडियाट्रिक वार्ड समेत जिला अस्पताल के मरीजों के लिए किया जाएगा. खास बात यह है कि इस प्लांट के लिए रामनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट के व्यवसायी गौतम चौधरी व विपिन अग्रवाल की मदद से स्थापित किया गया है.

चंदौली में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत

पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे

पाइप लाइन के जरिये दी जाएगी ऑक्सीजन

जिला अस्पताल परिसर में स्थापित किये गए ऑक्सीजन प्लांट स्टोरेज क्षमता एक हजार लीटर है. यह प्लांट एमसीएच विंग और जिला अस्पताल के बीच लगाया गया है, ताकि सेंट्रलाइज पाइपलाइन के जरिेए निर्मित ऑक्सीजन का उपयोग दोनों जगहों पर किया जा सके. यहीं नहीं शासन की मंशा के अनुरूप प्रस्तावित पिडियाट्रिक वार्ड भी बनाया गया है. जिसमें भी सप्लाई दी जाएगी. इस ऑक्सीजन प्लांट में रेगुलेटर सुविधा उपलब्ध है. जिसकी मदद से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू और बंद की जाएगी. इसके अलावा यहां 500-500 लीटर के टैंक रहेंगे.

80 बेड को दी जाएगी सुविधा

कोरोना के इस दूसरी लहर में बढ़ते मरीजों के चलते ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है. जिले में छह ऑक्सीजन प्लांट अस्पतालों में लगाने की पहल की गई. जिसमें चकिया और चन्दौली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है. इस ऑक्सीजन प्लांट की मदद से 80 बेड पर ऑक्सीजन कि आपूर्ति की जा सकेगी. ऐसे में सिलेंडर की जरूरत ही समाप्त हो जाएगी.

पढ़ें-तौकते तूफान का असर, उत्तर प्रदेश में कई जगह हो सकती है बारिश

पाइप लाइन के जरिये दी जाएगी ऑक्सीजन

जिला अस्पताल परिसर में स्थापित किये गए ऑक्सीजन प्लांट स्टोरेज क्षमता एक हजार लीटर है. यह प्लांट एमसीएच विंग और जिला अस्पताल के बीच लगाया गया है, ताकि सेंट्रलाइज पाइपलाइन के जरिेए निर्मित ऑक्सीजन का उपयोग दोनों जगहों पर किया जा सके. यहीं नहीं शासन की मंशा के अनुरूप प्रस्तावित पिडियाट्रिक वार्ड भी बनाया गया है. जिसमें भी सप्लाई दी जाएगी. इस ऑक्सीजन प्लांट में रेगुलेटर सुविधा उपलब्ध है. जिसकी मदद से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू और बंद की जाएगी. इसके अलावा यहां 500-500 लीटर के टैंक रहेंगे.

'कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिसे जिला अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है. इसके लगने से ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों को राहत मिलेगी.'


डॉ. भूपेंद्र द्विवेदी, (सीएमएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details