चंदौली : देश में भले ही कोविड का कहर धीमा हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. दुनियाभर में कोविड के नए मामलों में तेजी अभी भी जारी है. इसको लेकर डब्ल्यूएचओ समेत तमाम हेल्थ ऑर्गनाइजेशन दिसंबर के अंत तक भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब का अंदेशा जाहिर कर रही हैं. इसके मद्देनजर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य महकमा एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में आ गया है. जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग शासन के दिशा-निर्देश पर समूह और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कैलेंडर बनाकर कोविड-19 की जांच की जा रही है. जिसमें जिले भर की सब्जी मंडी, मॉल, मिष्ठान भंडार समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर टीम जाकर लोगों के कोविड सेम्पल कलेक्ट कर रही है.
अमेरिका, यूरोप समेत अन्य सेकेंड कोविड वेब
दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण की दर में जरूर कमी आई है. लेकिन दुनिया के अन्य देशों अमेरिका-यूरोप समेत अन्य प्रमुख देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले बार की तुलना काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. यहां भी सर्द मौसम हो रहा है, जिससे कोविड 19 संक्रमण तेजी से पांव पसार सकता है. देश में भी सर्दी के बढ़ने पर कोविड संक्रमण बढ़ सकती है.