उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जयपुर से पटना जा रही कोविड-19 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची DDU जंक्शन

जयपुर से चलकर पटना जा रही कोविड-19 श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन में 1200 मजदूर सवार हैं. सभी के लिए पानी की व्यवस्था की गई.

By

Published : May 2, 2020, 4:03 PM IST

chandauli
चंदौली

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के चलते लोग कई जगहों पर फंसे हैं. महानगरों में फंसे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. अब लॉकडाउन 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में राज्य सरकारें स्थानीय श्रमिकों की वापसी में जुटी हैं. इसी क्रम में राजस्थान के जयपुर से 1200 मजदूरों को लेकर कोविड-19 स्पेशल ट्रेन बिहार की राजधानी पटना रवाना हुई है.

कोविड-19 श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कई प्रांतों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए जयपुर से दानापुर तक ट्रेन चलाई गई है. कोविड-19 श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची. जहां आईआरसीटीसी की तरफ से लंच और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई. ये व्यवस्था बिहार सरकार की तरफ से कराई गई है. ट्रेन में कुल 1200 मजदूर सवार थे. करीब 20 मिनट तक यह स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही.

स्टेशन पर टॉयलेट क्लीनिंग के साथ ही ट्रेनों में पानी की व्यवस्था कराई गई. स्पेशल ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही व्यवस्था का जायजा लेने डीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट के अलावा लोकल पुलिस के जवान स्टेशन पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details