चंदौली : सदर कचहरी व न्यायालय परिसर में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं. अपर जिला जज व अन्य कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प की स्थिति थी. प्रभारी जिला जज जगदीश प्रसाद ने बताया कि एक अन्य न्यायालय कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसलिए सेनेटाइजेशन किए जाने के बाबत मंगलवार को कचहरी बंद रहेगी.
कोरोना की चपेट में कई अधिवक्ता
बता दें कि जनपद न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी महेश चन्द्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव है. इसके अलावा सिविल बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय को भेजे गए प्रस्ताव में अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई है. जबकि अधिवक्ता मुन्ना चौहान की कोरोना के कारण पहले ही मौत हो चुकी है.