उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर : आज बंद रहेंगे न्यायालय और कार्यालय - चंदौली में कोरोना संक्रमण

चंदौली में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को एक न्यायालय कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस वजह से परिसर को सेनेटाइज करने के लिए मंगलवार को कचहरी बंद रहेगी.

corona infection in chandauli
आज बंद रहेंगे न्यायालय और कार्यालय.

By

Published : Apr 20, 2021, 2:45 AM IST

चंदौली : सदर कचहरी व न्यायालय परिसर में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं. अपर जिला जज व अन्य कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प की स्थिति थी. प्रभारी जिला जज जगदीश प्रसाद ने बताया कि एक अन्य न्यायालय कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसलिए सेनेटाइजेशन किए जाने के बाबत मंगलवार को कचहरी बंद रहेगी.

कोरोना की चपेट में कई अधिवक्ता
बता दें कि जनपद न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी महेश चन्द्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव है. इसके अलावा सिविल बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय को भेजे गए प्रस्ताव में अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई है. जबकि अधिवक्ता मुन्ना चौहान की कोरोना के कारण पहले ही मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:पूरे विधि-विधान के साथ की गई सांड की अन्त्येष्टि, देखें वीडियो

अधिवक्ताओं व कर्मचारीगण का विभिन्न न्यायालयों में विधिक कामकाज से आवागमन था. इसे देखते हुए 20 अप्रैल को न्यायालय परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा. इस वजह से सभी न्यायालय व कार्यालय बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details