चंदौलीः जिले के डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ कर्मी की तत्परता से 7 लोगों की जान बच गई. इसमें 5 बच्चे थे. घरेलू कलह से परेशान होकर पूरा परिवार जान देने के लिए रेलवे लाइन पर लेट गया था. सभी ट्रेन से कटने वाले ही थे कि आरपीएफ जवान की नजर पड़ गई और उसने सातों लोगों की जान बचा ली.
ये है पूरा मामला
घटना रविवार की देर शाम की है. रविवार की शाम छह बजे सीआरपीएफ के जवानों को लेकर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात से खुली. ट्रेन जीवनाथपुर के समीप पोल संख्या 674/25 के पास पहुंची थी. इसी बीच ड्यूटीरत आरपीएफ जवान आरके सिंह ने देखा कि रेलवे लाइन पर पांच मासूम बच्चों के साथ दंपती रेलवे लाइन पर लेट गया है. यह नजारा देख उसके होश उड़ गए. आनन फानन में ट्रेन को रुकवाया. बाद में पूरे परिवार को ट्रैक से हटाया और ट्रेन पास कराया.