चंदौली : जिले में एक तरफ जहां देश में वैश्विक महामारी कोरोना की सेकेंड वेव देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की कमी से जूझना पड़ रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले में कोरोना वैक्सीन की डोज समाप्त होने के कगार पर है. जिले में ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं और वहां नो वैक्सीन का बोर्ड लगा दिया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी आपूर्ति के लिए 3 दिन पहले ही शासन को पत्र भेजा है.
जिले को 5,274 वायल वैक्सीन मिली थी
जिले में कोविशील्ड और को-वैक्सीन की 5,374 वायल आई थीं. इसमें 168 वायल बीस और 5,206 वायल 10 डोज की थीं. अभियान शुरू होने से लेकर अब तक 10 डोज वाली 350 वायल छोड़ सभी का इस्तेमाल किया जा चुका है. इस दौरान 12 से अधिक केंद्रों पर रोज 3 से 4 हजार लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है. शुरू में इसकी रफ्तार काफी धीमी रही, लेकिन बाद में लोगों ने उत्साह दिखाया. ऐसे में अब तक लगभग 54 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
जल्द आपूर्ति नहीं तो बंद हो जाएगावैक्सीनेशन