चन्दौली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर में महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम किये जा रहे हैं. कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग वैक्सिनेशन अभियान से जोड़कर महिला शक्ति को सम्मान दे रहा है. शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले में 3 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहा है. खास बात यह है कि इन तीनों स्थानों पर 8 मार्च को अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक महिलाएं हैं. इस दिन तीनों सेंटरों पर महिलाओं को ही तैनात किया गया है. यहीं नहीं इन तीनों सेंटरों पर महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका भी लगाया जा रहा है. अभियान के दौरान महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई.
महिला दिवस के मौके पर चंदौली में महिलाओं को लगाया गया कोरोना का टीका
यूपी के चंदौली में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले में 3 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन करा रहा है. इन तीनों स्थानों पर 8 मार्च को महिला कर्मचारियों की ही तैनाती रहेगी, जो कि महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाएंगी.
जिले में 67 लोगों की जा चुकी है जान
पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. अब तक यह जानलेवा वायरस देश भर में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जिंदगी ले चुका है. चन्दौली जिला भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है. यहां भी अब तक 4885 कोरोना रोगी मिल चुके हैं. जिनमें से 67 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि वर्तमान समय मात्र 3 कोरोना के एक्टिव केस पाए गए हैं, जो कि होम आइसोलेशन के हैं.
महिला दिवस पर सभी महिला कर्मचारी रहेंगी
जिले में कोविड के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें इस दिन सभी महिला कर्मचारी की ही ड्यूटी रहेगी. उस दिन इन तीनों सेंटरों पर कोई भी पुरूष डयूटी पर नहीं रहेगा. इस दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे.