उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अप्रवासी मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चंदौली में एक अप्रवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में जिले के एल-टू अस्पताल को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है. वहीं मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच कराई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Mar 21, 2021, 4:05 PM IST

चंदौली: देश के साथ-साथ अब यूपी में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर बढ़ता जा रहा. यूपी से कोरोना मुक्त घोषित हो चुके कुछ जिलों में फिर से वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसका ताजा मामला चंदौली जिले से है. आपको बता दे कि चंदौली में कोरोना का सेकेंड वेव दस्तक देता दिखाई दे रहा है है. जिले में दोबारा नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में विदेशी अप्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित एल-टू अस्पताल को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है. वहीं रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. विदेश अथवा गैर प्रांतों से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

सबसे सुरक्षित जिला रहा है चंदौली

बता दें कोरोना के मामले में चंदौली जिले यूपी के अन्य जिलों की तुलना में अभी तक सबसे सुरक्षित रहा है. यहां अक्टूबर 2020 से इक्का दुक्का मरीज ही मिल रहे थे.ऐसे में माना जा रहा था कि कोरोना का खतरा टल गया. लेकिन मार्च माह में दोबारा मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात व मध्य प्रदेश में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं.

18 मार्च को विदेश से लौटा है संक्रमित

होली पर्व पर गैर प्रांतों में काम करने वाले प्रवासियों के बड़ी संख्या में घर लौटने के आसार हैं. ऐसे में यहां भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो सकती है. 18 मार्च को विदेश से घर लौटे धानापुर ब्लॉक के बरहन गांव निवासी प्रवासी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के घर के आस पास के 25 लोगों की ट्रेसिंग करते हुए कोविड की जांच कराई गई है.

कोविड एल-2 हॉस्पिटल दोबारा सक्रिय

वहीं जिले में बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए जिला अस्पताल में बनाए गए 20 बेड के एल-टू हास्पिटल को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है. यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति के साथ ही अन्य जरूरी इंतजाम मुकम्मल रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की कराई जाएगी जांच

जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद एसीएमओ और नोडल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि एक अप्रवासी का कोविड मिला है. जिसकी ट्रेसिंग कराई जा रही है.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिला चिकित्सालय के एल-टू अस्पताल को दोबारा सक्रिय कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details