चंदौलीः जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आंबेडकर मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखवाया. वहीं गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मूर्ति तोड़ने का आरोप
थाना कंदवा क्षेत्र के कंजेहरा गांव में सोमवार की देर रात कुछ लोगों ने लुरखुर यादव के खेत में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दिया. इसकी जानकारी जब लुरखुर यादव के परिवार को मिली तो उन्होंने चबूतरे को तोड़कर मूर्ति को उठाकर खेत से बाहर स्थित सायर माता मंदिर के पास रख दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष का आरोप है कि मूर्ति तोड़ी गई है. मूर्ति तोड़े जाने के मामले को लेकर बात इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी.