उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: आईएसआई एजेंट राशिद फेसबुक अकाउंट पर करता था पाकिस्तान परस्ती - राशिद अहमद का फेसबुक अकाउंट

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एटीएस की टीम ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी राशिद अहमद अपने फेसबुक अकाउंट पर अक्सर पाकिस्तान प्रेम दिखाता था.

etv bharat
राशिद अहमद (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 21, 2020, 10:33 PM IST

चंदौली: एटीएस वाराणसी की टीम ने आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को चंदौली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी राशिद अहमद अपने फेसबुक अकाउंट पर अक्सर ही पाकिस्तान के प्रति प्रेम का इजहार करता था. यहीं नहीं राशिद ने अपनी फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की थी.

फेसबुक अकाउंट पर दिखाता था पाकिस्तान के प्रति प्रेम.
राशिद ने 16 जुलाई 2017 को एक पोस्ट में ‘वेलकम टू पाकिस्तान’ लिखा था. वहां से लौटने के बाद 15 अक्बटूर 2017 को ‘शुक्रिया पाकिस्तान’ लिखा. इसके अलावा फेसबुक वॉल पर पाकिस्तान से लगाव की कई अन्य बातें लिखी थी. राशिद ने हिंदी में ‘मैं अपने पाकिस्तान से प्यार करता हूं’ और अंग्रेजी में 'आई लव माई पाकिस्तान' लिखा है. उसने 16 जुलाई 2017 को एक पोस्ट की थी, जिसमें उसने 'वेलकम टू पाकिस्तान' लिखा था. उसने पाकिस्तान से लौटने के बाद 15 अक्टूबर 2017 को 'शुक्रिया पाकिस्तान' भी लिखा है.

ये भी पढ़ें- संदिग्ध ISI एजेंट राशिद वाराणसी से गिरफ्तार, नाना ने कहा- शादी में गया था पाकिस्तान

यहीं नहीं आईएसआई एजेंट राशिद फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी लगातार अभद्र टिप्पणी करता था. प्रधानमंत्री की कई अन्य तश्वीरें शेयर करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी. फिलहाल खुफिया विभाग से लेकर एटीएस की टीम इसके अन्य कनेक्शनों को खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही इसके फेसबुक से जुड़े अन्य लोगों के अकाउंट भी तलाशे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- लखनऊ: विपक्षियों पर अमित शाह का जोरदार हमला, कहा- जितना चाहें करें विरोध, वापस नहीं होगा CAA

आईएसआई एजेंट राशिद के पाकिस्तान के प्रेम को उसके नाना भी बयां कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां हम लोगों को काफी प्यार मिला. यहीं नहीं दो महीने वतन वापसी के दौरान बस भरकर लोग छोड़ने भी आए थे. हालांकि एटीएस के खुलासे के बाद अब सवाल यहां की लोकल पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस पर उठ रहे हैं कि दो साल से राशिद पाकिस्तान परस्ती की पोस्ट फेसबुक पर शेयर कर रहा था, लेकिन इनकी नजर क्यों नहीं पड़ी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details