चन्दौली: जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका अलर्ट हो गया है. नगर क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना एकत्र कर उनका मेडिकल जांच कराए जाने के लिए नगर पालिका कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां लोग बाहर से आने वालों की सूचना दे सकते हैं. इसके बाद नगर पालिका उनका मेडिकल मुआयना कराकर उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह देगा.
चन्दौली: कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रवासियों पर नजर रखेगी नगर पालिका
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका कंट्रोल स्थापित कर गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों का ब्यौरा एकत्र कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएगी. इसके लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं.
प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी
दअरसल, लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है, लेकिन वह अपने साथ कोरोना संक्रमण भी ले आ रहे हैं. ऐसे में गैर राज्यों से आए लोगों पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
तीन पालियों में कर्मचारी करेंगे काम
इस कंट्रोल रूम में कुल नौ नगर पालिका कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो कि तीन पालियों में कार्य करेंगे. प्रत्येक पाली में तीन कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. वह सूचना मिलने पर बाहर से आने वालों का ब्यौरा एकत्र कर उनका मेडिकल परीक्षण कराएंगे. इसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन रहने के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से जो सूचनाएं एकत्र होंगी, उससे जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.
कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर-
6 बजे से दोपहर 2 बजे तक
सुनील प्रसाद: 8795831867
महमदुल हसन: 9450250801
रितेश सिंह: 9621283032
दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक
मुमताज अहमद: 9598987002
जगत नारायण सिंह: 8009778487
सुभाष सिंह: 7985206267
रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक
शीतला प्रसाद: 9956036198
दिनेश पांडेय: 8795831883
घासी: 9621141814