उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: कब बनकर होगा तैयार महेन्द्र नाथ पांडेय का ड्रीम प्रोजेक्ट - chandauli cmo

ETV BHARAT लगातार आपको चंदौली स्वास्थ्य महकमे से रूबरू करा रहा है. 'वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य विभाग' पार्ट 4 में ETV BHARAT ने आपको रूबरू कराया था डॉट्स सेंटर से. पार्ट-5 में आज जानिए चंदौली ट्रॉमा सेंटर की हालत.

अधर में लटका चंदौला का ट्रॉमा सेंटर.

By

Published : Sep 22, 2019, 4:33 PM IST

चंदौली: जिले में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है और ये हाल तब है, जब चंदौली एस्पेरेशनल डिस्ट्रिक्ट में चयनित है और स्वास्थ्य उसके प्रमुख इंडिकेटर में शामिल. बावजूद इसके जिले में कई स्वास्थ्य परियोजनाएं लंबित पड़ी है. चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ट्रॉमा सेंटर का काम आज भी अधर में लटका हुआ है.

अधर में लटका चंदौला का ट्रॉमा सेंटर.
इस ट्रॉमा सेंटर की प्रारंभिक लागत 312 लाख रुपये अनुमानित थी, जिसमें 10 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनना था ताकि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल और बीमार लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की वजह से केंद्रीय मंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट भी परवान नहीं चढ़ सका.

शिलान्यास के वक्त स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसकी लागत बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी. साथ ही इसे ग्रेड एक से ग्रेड दो स्तर वाले 30 बेड के ट्रॉमा सेंटर की घोषणा की. इसके बाद भी 9 महीने से भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इसके निर्माण के लिए 18 महीने का समय दिया गया था. जून 2020 तक इसका काम पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- चंदौली: 3 साल से ICU तैयार पर मयस्सर नहीं इलाज, जिम्मेदार कौन

चुनावी साल में ट्रॉमा सेंटर की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन इसके संचालन की बेहतर प्लानिंग नहीं हो पाई. जिससे ये प्रोजेक्ट अधर में लटका पड़ा है. इसके संचालन की जिम्मेदारी बीएचयू को दी गई थी, लेकिन अब बीएचयू ने यह कहते हुए इसके संचालन से हाथ खींच लिया है कि ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सक एवं स्टाफ के रहने लिए सुविधा नहीं है. ऐसे में ये देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का ये ड्रीम प्रोजेक्ट कब परवान चढ़ता है या ये भी जिले की अन्य परियोजनाओं की तरह कागजों में ही दम तोड़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details