चन्दौली:उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या की घटना लगातार सामने आ रही है. बुधवार सुबह मुगलसराय कोतवाली में कॉन्स्टेबल आशुतोष मिश्रा ने साथी की रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तब हुई जब साथी सिपाही बैरक में बिस्तर के पास रायफल रखकर शौच के लिए गया हुआ था. सूचना के बाद एसपी चन्दौली समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्यों को एकत्र करने में जुटी हुई है.
एएसपी प्रेमचंद्र ने कहा कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपनी बैरक में था. तभी ड्यूटीरत हेड कॉन्स्टेबल रायफल को बेड पर रख कर शौच के लिए चला गया. उसी बीच आशुतोष अपने बिस्तर से उठा और उसकी रायफल लेकर बैरक के बाहर आया और खुद को गोली मार ली. गोली जबड़े के नीचे से लगी, जो सर को चीरते हुए निकल गई. गोली की आवाज सुनते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया. लोग मौके पर पहुंचे तो आशुतोष मृत पड़ा था.चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली में तैनात कान्सटेबल ने गोली मार की आत्महत्या - चन्दौली की खबरें
उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या की घटना लगातार सामने आ रही है. वहीं बुधवार सुबह मुगलसराय कोतवाली में एक कॉन्स्टेबल ने साथी की रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त साथी सिपाही बैरक में बिस्तर के पास रायफल रखकर शौच के लिए गया हुआ था.
फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्यों को एकत्र करने में जुटी हुई है.
2016 बैच का सिपाही था मृतक
आशुतोष 2016 बैच का सिपाही है, जिसकी पहली तैनाती मुगलसराय में हुई थी. वे बांदा जिले के रहने वाले थे. घटना के बाबत परिजनों को सूचना दे दी है. गौरतलब है कि घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट या अन्य कुछ नहीं मिला है. मृतक सिपाही आशुतोष ने घटना से पूर्व अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. पुलिस फोन का सीडीआर निकाल कर मौत के पीछे की वजह जानने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: फरियादी ने चौकी में किया आत्महत्या का प्रयास