उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: युवक को जिंदा जलाने का मामला, ईटीवी भारत की पड़ताल में नया खुलासा - crime in up

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक को जिंदा जलाए जाने की खबर तेजी से फैल रही थी. इस पूरी घटना को मॉब लिंचिंग के तौर पर पेश करने की साजिश रची गई थी. पुलिस के मुताबिक पुराने विवाद की वजह से पीड़ित ने दूसरे बिरादरी के युवक पर आरोप लगाया था.

चंदौली में युवक ने जिंदा जलाए जाने की रची साजिश.

By

Published : Jul 29, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 8:41 PM IST

चंदौली: एक युवक को जिंदा जलाये जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम को सांप्रदायिक रंग देने के लिये जाहिद अंसारी नाम के युवक ने साजिश रची थी. रविवार को चंदौली में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जल गया. तब इस मामले में दूसरी बिरादरी पर आरोप लगाया गया. मामले को बढ़ता देख आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गयी.

चंदौली में युवक ने जिंदा जलाए जाने की रची साजिश.

क्या है पूरा मामला-

  • जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि पीड़ित युवक कई तरह के बयान दे रहा है.
  • पुलिस की छानबीन में पीड़ित युवक के दावे गलत पाये गये.
  • पुलिस ने पीड़ित युवक के कपड़े और चप्पल व्यवस्थित तरीके से रखे हुए बरामद किये.
  • पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली.
  • पुलिस ने इस मामले में मॉब लिंचिंग जैसी किसी भी घटना से इनकार किया है.
  • पुलिस के मुताबिक पुराने विवाद की वजह से पीड़ित ने दूसरे बिरादरी के युवक पर आरोप लगाया था.
Last Updated : Jul 29, 2019, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details