चन्दौली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के रिहाई की मांग करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
चन्दौली: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर जताया विरोध
बस विवाद में सीएम योगी से मिलने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. चन्दौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदेश अध्यक्ष के रिहाई की मांग की है.
कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने गरीबों को गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए एक हजार बसों को प्रदेश सरकार को देने की बात कही थी. वहीं प्रदेश सरकार ने बसों पर गलत नंबर का आरोप लगाकर यूपी बॉर्डर से प्रवेश नहीं दिया. इसी बारे में मंगलवार को सीएम योगी से मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया.
सरकार विरोधी लगाए नारे
जिले के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि योगी सरकार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अकारण गिरफ्तार किया है. साथ ही एक हजार बसों को स्वीकार नहीं किया, जिसके कारण प्रदर्शन किया जा रहा है.