चन्दौली:यूपी विधानसभा और पंचायत चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी भी अब यूपी में विस्तार करना चाहती है. खासकर यूपी में हाशिए पर चल रही कांग्रेस पार्टी लोगों को पार्टी फ्रंट से जोड़ने के लिए 'ज्वाइन सोशल मीडिया'कैंपेन की लांच किया है. जिसके तहत एक टोल फ्री नंबर 1800120000044 जारी किया गया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर सोशल मीडिया में जुड़ने का आह्वान किया गया है.
कांग्रेस ने लांच किया 'ज्वाइन सोशल मीडिया', लोगों को बताएगी अपने कार्यकाल की उपलब्धियां
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोंगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. पार्टी का उद्देश्य है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाएंगे. खासकर भाजपा के गलत प्रचार-प्रसार भ्रमित हो रहे लोगों को अवगत कराने के लिए चन्दौली में 'ज्वाइन सोशल मीडिया' अभियान की शुरुआत की है
सोशल मीडिया के महासचिव और प्रदेश सचिव रहे मौजूद
जनपद में 'ज्वाइन सोशल मीडिया' की लांच करने के लिए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया महासचिव शिवेंद्र नाथ शर्मा और सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा ने किया.
इस कार्यक्रम का मुख्य थीम 'जुड़िए कांग्रेस सोशल मीडिया के साथ' रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में संगठन का विस्तार कर कांग्रेस सोशल मीडिया को मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही साथ 7574000525 नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम में जोड़ा जाएगा.