उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर योगी का दावा खोखला: कांग्रेस - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी के चंदौली पहुंचे नेता शंकर स्वरूप ने विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति को साझा किया. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर उनका दावा पूरी तरह से खोखला है.

कांग्रेस नेता शंकर स्वरूप
कांग्रेस नेता शंकर स्वरूप

By

Published : Feb 1, 2022, 10:48 PM IST

चंदौली: मिशन 2022 की चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस के आला नेता लगातार जिलों का दौरा कर सियासी नब्ज टटोलने में जुटे हैं. इसी क्रम में पर्यवेक्षक शंकर स्वरूप मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति को साझा किया. साथ ही कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एक-दूसरे का सहयोग करें और पार्टी को चंदौली में सशक्त बनाए. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर उनका दावा पूरी तरह से खोखला है.

कांग्रेस नेता शंकर स्वरूप ने कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करती थी और कुछ सीटों तक ही सिमट कर रह जाती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस स्वतंत्र रूप से यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पिछले 3 वर्षों से संगठन को विस्तार देने के साथ ही उसे सशक्त बनाने का काम कर रही थी. अब उस संगठन के बूते चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने के इरादे से चुनावी मैदान में है. इस बार महिलाओं को प्रतिनिधित्व का अवसर देकर कांग्रेस ने उनका मान और सम्मान दोनों बढ़ाने का काम किया है. महिला अपराध को बढ़ावा देने वाली भाजपा को सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया है.

कांग्रेस नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर मंच से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि यूपी में कानून-व्यवस्था ने अपराधियों के समक्ष घुटने टेक दिए हैं. चंदौली एसपी आवास से सटे इंडियन बैंक में चोरी की वारदात मुख्यमंत्री के दावों पर करारा तमाचा है. जब बैंक जैसे अतिसुरक्षित स्थानों पर सेंधमारी हो जा रही है तो सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख्ता है, उसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

शंकर स्वरूप ने कहा कि यूपी की सत्ता में वापसी के साथ ही कांग्रेस सर्वजन को सम्माजनक जीवन जीने का अवसर सृजित करेगी. नौकरी, रोजगार के साथ ही महंगाई पर नियंत्रण होगा. किसान, नौजवान, मजदूर सभी की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. यह चुनाव हार जीत से लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है, जिसे कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details