उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, घायल का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज - मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े

चन्दौली जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. इससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.

Conflict between two sides in chandauli
चन्दौली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Mar 30, 2021, 12:54 AM IST

चन्दौली :होली की खुमारी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और शांति व्यवस्था कायम किया. हालांकि पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों से किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया.

यह है पूरा मामला

अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से वार किया जाने लगा. उसी बीच एक पक्ष से मिलन यादव नामक युवक को गंभीर चोट लग गई, जिसे चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी है.

यह भी पढ़ेंःजंगल में मिला प्रधान के भाई का शव, इलाके में सनसनी

नहीं मिली तहरीर

अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हलका इंचार्ज नीलम त्रिपाठी पहुंच गईं और मामले को कंट्रोल कर लिया गया. लॉ एंड आर्डर को देखते हुए पुलिस नजर बनाए हुए है. अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है. पीड़ित द्वारा शिकायत दी जाएगी तो उस आधार पर जांच कर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details