चंदौली:पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के परशुरामपुर सिकटिया में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद मुगलसराय की भाजपा विधायक साधना सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विधायक ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस सख्त रहती तो उनपर पथराव नहीं होता. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधायक के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद विवाद बढ़ गया. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. मामले में चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- रविवार सुबह लगभग नौ बजे सपा-भाजपा समर्थकों के बीच परशुरामपुर सिकटिया में विवाद हो गया.
- घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को बीच मामले को शांत करा दिया.
- मामला शांत होने के लगभग दो घंटे बाद विधायक साधना सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह घटनास्थल पहुंच गए.
- विधायक के घटनास्थल पहुंचते ही विवाद एक बार फिर से गर्म हो गया, विवाद के एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
- वीडियो में विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष पुलिस को लगातार लाठी लेकर दौड़ाने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
- घटना के बाद सपा समर्थकों की तरफ से कुछ पत्थर फेंके जाने का आरोप भाजपा की तरफ से लगाया गया है.
- विधायक साधना सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प की बात सुनकर जब वह मौके पर पहुंची तो सपा के लोगों ने उनपर पथराव कर दिया.
- साधना सिंह ने कहा कि पुलिस का डंडा उन्होंने छीना नहीं बल्कि उन्हें उनकी ड्यूटी याद दिलाई.
- विधायक ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद पुलिस ने सही तरीके में कार्य किया होता तो विधायक पर पथराव करने की कोई हिम्मत नहीं करता.