चंदौलीः बिगड़ते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अस्पतालों से निकलने वाली बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर एनजीटी ने सख्ती दिखाते हुए इसके निस्तारण की रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में टीम गठित कर जिले भर के निजी और सरकारी अस्पतालों समेत पैथोलॉजी सेंटरों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सके लिए सीएमओ ने 10 नोडल अफसरों की चार-;चार सदस्यीय टीमें बनाई हैं.
10 जनवरी तक भेजनी है रिपोर्ट
इसी क्रम में दीनदयाल नगर की नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमओ डॉ. नीलम ओझा के नेतृत्व में गठित चार सदस्यी टीम ने सोमवार को दीनदयाल नगर स्थित निजी अस्पतालों में वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण की हकीकत देखी. शासन की ओर से दिए गए 30 बिंदुओं पर व्यवस्थाओं को परखा. जांच में नगर के ज्यादातर निजी अस्पतालों में अपशिष्ट निस्तारण की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई और मानकों पर खरे नहीं उतरे. इसकी रिपोर्ट 10 जनवरी तक महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ को जानी है.
मेडिकल वेस्ट एकत्रित करने वाली कंपनियां भी होंगी जांच के दायरे में
दरअसल जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों समेत पैथोलॉजी सेंटर से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को एकत्र करने का काम निजी संस्था सिलिकॉन और सीपीसी कंपनियां करती हैं. इस जांच में कलेक्शन को लेकर कंपनियों के कार्य प्रणाली भी, जांच के दायरे में होगी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कंपनियां अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन करती भी है या नहीं. उनकी ओर से कलेक्शन नहीं किया जाता है तो रिपोर्ट में इसको भी शामिल किया जाएगा और संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.