उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: प्रधान की शिकायत करना पड़ा भारी, आधी रात को दबंगों ने पीटा - शिकायतकर्ताओं की जमकर पिटाई की

यूपी के चंदौली में शुक्रवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर शिकायतकर्ताओं की जमकर पिटाई की. पीड़ितों ने प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित.

By

Published : Nov 17, 2019, 10:57 AM IST

चंदौली: चकिया थाना क्षेत्र के धनावल कलां गांव के लोगों को दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ कमिश्नर से शिकायत करना महंगा पड़ गया. शुक्रवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर शिकायतकर्ताओं की जमकर पिटाई की. मारपीट में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चकिया स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पीड़ितों ने प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आधी रात को दबंगों ने शिकायतकर्ताओं को जमकर पीटा.
आधी रात को दबंगों ने पीटा
  • शुक्रवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल चंदौली दौरे पर थे.
  • इन दौरान सरकारी योजनाओं का हाल जानने के लिए नक्सल प्रभावित चकिया थाना क्षेत्र के धनावल कला गांव में जनचौपाल लगाई.
  • इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान पर शौचालय और प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को देने का आरोप लगाया था.
  • यही नहीं ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी.
  • जो कि गांव के प्रधान पति व उनके गुर्गों को नागवार लगी.
  • इसके बाद शिकायतकर्ताओं की देर रात में जमकर पिटाई की गई और घर में तोड़फोड़ भी की गई.
  • ये हमलावर 12 से 15 की संख्या में थे.
  • शिकायतकर्ताओं ने घायल हालत में पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई है और मदद की अपील की है.
  • लेकिन अब तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ.

मंडलायुक्त के सामने प्रधान की शिकायत किए जाने पर प्रधान ने शिकायतकर्ताओं के साथ मारपीट की, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसमें लिप्त पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-हेमंत कुटियाल, एसपी

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: दबंगों ने आरटीओ कार्यालय में की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details