चन्दौली: जिले में बुधवार को जनपद के सकलडीहा तहसीलदार कार्यालय के बाहर तैनात गार्ड द्वारा फरियादी और अधिवक्ताओं को रोके जाने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित अधिवक्ता और फरियादियों ने गार्ड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध जताया, जिसके बाद तहसीलदार द्वारा समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर फरियादी और अधिवक्ता शांत हुए.
जानिए पूरा मामला
गार्ड के रोकने पर फरियादी और अधिवक्ताओं ने किया हंगामा - तहसीलदार ऑफिस में हंगामा
यूपी के चंदौली जिले में बुधवार को तहसीलदार कार्यालय के बाहर तैनात गार्ड द्वारा फरियादी और अधिवक्ताओं को रोके जाने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित अधिवक्ता और फरियादियों ने गार्ड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
तहसीलदार डॉ. वंदना मिश्रा सुबह से अपने कार्यालय में बैठकर आफिस और फरियादियों की समस्या का निपटारा कर रही थीं. इसी बीच कुछ फरियादी और अधिवक्ता अपने कार्य के सिलसिले में तहसीलदार कार्यालय पहुंचे, लेकिन गार्ड ने फरियादी और अधिवक्ताओं को अंदर जाने से मना कर दिया, जिसके बाद अधिवक्ता और फरियादियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गार्ड के दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार से गार्ड को हटाने की मांग की. वहीं मामले में तहसीलदार द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हो पाया.
इस संबंध में तहसीलदार डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि होली की छुट्टी के कारण काफी काम पेडिंग पड़ा था, जिसके निस्तारण में वह लगी हुई थीं. बताया कि आने वाले सभी के समस्या का निस्तारण पहले की भांति किया जाएगा.