उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा से टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों में मची होड़ - उत्तर प्रदेश खबर

चन्दौली जनपद में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. वहीं जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा से टिकट के लिए 100 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. फिलहाल जनपद के प्रमुख पार्टियों ने अपनी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है.

भाजपा से टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों में मची होड़
भाजपा से टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों में मची होड़

By

Published : Mar 25, 2021, 12:21 PM IST

चन्दौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा से टिकट हासिल करने के लिए प्रत्यशियों में होड़ मची हुई है. क्योंकि भाजपा सत्ता पक्ष की पार्टी है, इस लिए प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के बैनर तले अपना किस्मत आजमाना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा से टिकट के लिए 100 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह तक भाजपा की सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस वक्त जनपद में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं. हर प्रत्याशी पूरे दम-खम के साथ चुनाव मैदान में उतारना चाहेगी. जिसके मद्देनजर प्रत्याशी सत्ता पक्ष पार्टी का सिंबल हासिल करने में लगे हैं.

वहीं, आरक्षण को लेकर लेट-लतीफी व असमंजस के चक्कर मे प्रमुख पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के घोषणा नहीं की है. अगर सत्ता पार्टी बीजेपी की बात करें तो पंचायत सदस्य पद के लिए 100 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.

वहीं, इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि टिकट के लिए बहुत आवेदन आ रहें है. जिला समिति आवेदनों पर विचार-विमर्श कर ऊपर भेजेगी जहां प्रदेश स्तर पर उम्मीदवारों की सूची जारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details