चंदौलीः रेल में सफर कर रहे यात्रियों के सुविधाओं की पोल उस समय खुल गई. जब नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का एसी कोच अचानक खराब हो गया. जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर डीडीयू जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. हालांकि आरपीएफ व जीआरपी के समझाने के बाद यात्री मान गये और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
मामले की जानकारी के अनुसार घटना बीती रात शुक्रवार की है. जब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डीडीयू जनक्शन पर पहुंची तो यात्रियों ने इस ट्रेन से उतरकर रेल अधिकारियों से B3 कोच के एसी न चलने की शिकायत की. लेकिन इसके बावजूद डीडीयू जंक्शन पर तैनात टेक्निकल डिपार्टमेंट ने इसे अनसुना कर दिया. जिसके बाद बिना एसी ठीक किए ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्से में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर हंगामा करना शुरु कर दिया.