उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का एसी खराब, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर किया हंगामा

चंदौली में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का एसी कोच खराब होने के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने रेलवे के टेक्निकल डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप लगाए.

etv bharat
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का एसी खराब होने से यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

By

Published : Jul 9, 2022, 4:29 PM IST

चंदौलीः रेल में सफर कर रहे यात्रियों के सुविधाओं की पोल उस समय खुल गई. जब नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का एसी कोच अचानक खराब हो गया. जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर डीडीयू जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. हालांकि आरपीएफ व जीआरपी के समझाने के बाद यात्री मान गये और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

मामले की जानकारी के अनुसार घटना बीती रात शुक्रवार की है. जब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डीडीयू जनक्शन पर पहुंची तो यात्रियों ने इस ट्रेन से उतरकर रेल अधिकारियों से B3 कोच के एसी न चलने की शिकायत की. लेकिन इसके बावजूद डीडीयू जंक्शन पर तैनात टेक्निकल डिपार्टमेंट ने इसे अनसुना कर दिया. जिसके बाद बिना एसी ठीक किए ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्से में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर हंगामा करना शुरु कर दिया.

यह भी पढ़ें-चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

यात्रियों द्वारा हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव सिंह ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया. तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस दौरान करीब आधे घण्टे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. यात्रियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली से चलने के बाद से ही एसी कोच खराब है. लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details