उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर और आईजी पहुंचे चंदौली, कोविड सेंटर और गोशाला का किया निरीक्षण

कमिश्नर और आईजी ने चंदौली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोविड सेंटर और गोशाला का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

commissioner and ig visited chandauli
कमिश्नर और आईजी पहुंचे चंदौली.

By

Published : Dec 28, 2020, 9:55 PM IST

चंदौली : कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल एवं आईजी विजय सिंह मीणा सोमवार को जनपद के दौरे पर थे. इस दौरान अफसरों ने भतीजा गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इसके अलावा धान क्रय केंद्र, जिला अस्पताल और गोशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं वे चकिया में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.

जन चौपाल में पहुंचे लोग.
जन चौपाल में लोगों की सुनी फरियाद

मंडलायुक्त ने सैयदराजा में आयोजित जन चौपाल के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पेंशन का लाभ दिलाने का अफसरों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांव में सर्वे कराकर निराश्रित, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से वंचित व्यक्तियों का ऑनलाइन फार्म भरवाएं. इस दौरान ग्रामीणों से ग्राम सभा में बनी नाली, खड़ंजा पर हुए कार्यों का पूछताछ कर कार्य की पुष्टि की. मंडलायुक्त ने जन चौपाल में ग्रामीण लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, आप सभी को सतर्कता बरतनी होगी, तभी इस जंग को जीत पाएंगे.

मतदाता सूची में दर्ज कराया नाम

कमिश्नर ने कहा कि एक जनवरी 2021 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, ऐसे व्यक्ति फार्म-6 भरकर ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा सकते हैं या अपनी नजदीकी बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं. आईजी ने कहा कि प्रधान पद के लिए चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज हो चुका है. गांव में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति हो या तस्करी, अपराध से संबंधित व्यक्ति भविष्य में आते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराएं.

धान बेचने वाले किसानों से की बात

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इसके बाद आरएफसी गोदाम सैयदराजा का निरीक्षण किया. क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों से समन्वय बनाकर उनके धान का क्रय किया जाए, उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए. इस दौरान धान बेचने वालों किसानों के नंबरों पर फोन कर उनसे जानकारी हासिल की.

कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति त्रिपाठी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन को रखने वाले रूम, एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर में भ्रमण कर लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

कमिश्नर ने गोशाला का किया निरीक्षण.
गोशाला का निरीक्षण कर खिलाया हरा चारा

चन्दौली दौरे के अंत में कमिश्नर और आईजी अलीनगर स्थित गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोशाला का निरीक्षण किया. जानवरों के रहने और चारा पानी की व्यवस्था देखी. यहां कमिश्नर अपने हाथों से गोवंशों को हरा चारा खिलाकर पुचकारते हुए दिखे.

नहीं पहुंचे कमिश्नर और आईजी, मायूस लौटे किसान

गौरतलब है कि इस दौरे के दौरान चकिया विकासखंड के सिकंदरपुर गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय में आयोजित किसान संवाद के कार्यक्रम में कमिश्नर और आईजी नहीं पहुंचे, जिससे मायूस ग्रामीण बैरंग वापस लौट गए. उनकी अनुपस्थिति में मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने मायूस किसानों को उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details