चंदौली :कोलमंडी में एक बड़े व्यापारी के यहां जीएसटी एसआईबी (GST SIB) की छापेमारी में भारी अनियमितता मिली है. टीम ने व्यवसायी के यहां मिले दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ी. वहीं स्टॉक में काफी अंतर पाया. जांच पूरी होने के बाद टीम ने साढ़े पांच लाख रुपये जमा किये जाने का निर्देश व्यवसायी को दिया है. जीएसटी की एसआईबी टीम की इस कार्रवाई से अन्य व्यवसायियों में हड़ंकंप की स्थिति बनी रही.
कोयले के कारोबार में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां होती है. बड़े-बड़े कोल व्यवसायी कोयले के खरीद-फरोख्त में काफी बड़े पैमाने में टैक्स की चोरी करते हैं. इसको लेकर नगर के चंदासी स्थित कोल मंडी में जीएसटी समेत सीबीआई की टीम छापेमारी कर चुकी है.
बावजूद इसके कोल व्यवसाय से जुड़े लोगों को सिंडिकेट इतना अधिक बड़ा है कि इसके बड़े खिलाड़ी कई बार विभागीय अधिकारियों की पकड़ से बच जाते हैं. बृहस्पतिवार की शाम जीएसटी एसआईबी की तीन टीमें जांच के लिए मंडी स्थित एक कोल व्यवसायी के कार्यालय पर पहुंची. कार्यालय पर पहुंचने के बाद टीम ने वहां पड़े दस्तावेजों की पड़ताल की.