उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीओ सिटी अनिल राय को मिलेगा DGP सिल्वर प्रशंसा चिह्न, अपराधियों के हलक से निकाले थे AK-47 - Chandauli News Today

गणतंत्र दिवस (Republic day 2022) के मौके पर सीओ सिटी अनिल राय (CO City Anil Rai) को DGP सिल्वर प्रशंसा चिह्न (DGP Silver Appreciation Mark) दिया जाएगा. सीओ सिटी को यह सम्मान ऑपरशेनल कार्य के लिए कानून व्यवस्था के आधार पर दिया जा रहा है.

etv bharat
Anil Rai

By

Published : Jan 25, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 8:04 PM IST

चन्दौली:गणतंत्र दिवस (Republic day 2022) पर सीओ सिटी अनिल राय (CO City Anil Rai) को ऑपरेशनल कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक के सिल्वर मेडल प्रशंसा चिन्ह (DGP Silver Appreciation Mark) दिया जाएगा. पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रदेश के उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह की सूची जारी की गई है. इसमें चन्दौली जिले से सीओ सिटी अनिल राय को ऑपरशेनल कार्य के लिए कानून व्यवस्था के आधार पर प्रशंसा चिह्न प्रदान करने के लिए चुना गया है.

पिछले एक साल में किए गए बेहतरीन कार्य के आधार पर अनिल राय इस सम्मान के लिए उनका चयन किया गया है. 2021 में जिले में पदार्पण के दौरान अधिवक्ताओं का आंदोलन एक बड़ी समस्या थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए बड़े ही अच्छे तरीके से हैंडल किया. अनिल राय ने शराब तस्करी, गो तस्करी, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा क्राइम कंट्रोल पर भी बेहतरीन काम किया है. सीओ सदर अनिल राय का 26 जनवरी को सम्मानित किया गया.

अनिल राय अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने लंबे समय तक वाराणसी में कई थाना क्षेत्रों में प्रभारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं. इन्होंने वाराणसी के लक्सा थाने में अपने नियुक्ति के दौरान चर्चित अपराधी मनोज सिंह को मुठभेड़ में मारा गिराया था और अपराधी के पास से एके -47 बरामद किया था. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला था और ये दारोगा से इंस्पेक्टर बन गए.

यह भी पढ़ें:यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को वीरता पदक, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित


मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले अनिल राय जीआरपी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज आदि स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वाराणसी में अनिल राय ने लक्सा, सिगरा , जैतपुरा समेत अन्य थानों पर बतौर प्रभारी रह चुके हैं. अपने कार्यकाल में अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 25, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details