उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन लेने के बाद भी सीओ और चिकित्सा प्रभारी कोरोना संक्रमित

चंदौली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद सीओ प्रीति त्रिपाठी और सहित चिकित्सा प्रभारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना कॉन्सैप्ट इमेज
कोरोना कॉन्सैप्ट इमेज

By

Published : Apr 6, 2021, 11:30 AM IST

चंदौली: जनपद के चकिया सर्किल की सीओ प्रीति त्रिपाठी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. कोरोना वैक्सीन का टीका लेने के बाद भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में सीओ प्रीति त्रिपाठी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर यादव भी कोरोना वैक्सीन की टीका लगावाने के बाद भी रैपिड एंटीजन जांच में भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

इसे भी पढ़ें : कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में 96,982 नए मामले, 446 मौंते


बताते चले कि दोनों चिकित्सकों ने बीते 4 फरवरी और 4 मार्च को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, इसके बाद भी ये दोनों लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. अब इन लोगों के आए व्यक्तियों की जांच किए जाने का भी निर्देश दिया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार सर्किल क्षेत्रों का भ्रमण करने तथा क्षेत्र में पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिसकर्मियों के साथ आए दिन बैठक करने वाली प्रीति त्रिपाठी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में सभी को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details