चंदौली:जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी ने एक वीडियो जारी कर ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत होने की खबर को गलत बताया है. सीएमओ ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी महेंद्र जायसवाल की मृत्यु को ऑक्सीजन की कमी से होने को असत्य व अफवाह करार दिया है. उन्होंने जारी वीडियो में कहा कि मरीज की मौत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं, बल्कि उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व एंबुलेंस में हो चुकी थी.
'गलत संदेश देने की कोशिश'
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीपी द्विवेदी का दावा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. एडवांस ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में मरीज महेंद्र जायसवाल की मौत ऑक्सीजन के अभाव में होने की अफवाह उड़ाई जा रही है. ये गलत संदेश देने की कोशिश की जा रही है. सीएमओ ने बताया की उक्त व्यक्ति की एंटीजन जांच कराई गई थी, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत