उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमओ ने जारी किया वीडियो, ऑक्सीजन की कमी से मौत को बताया अफवाह - चन्दौली में कोरोनावायरस

चंदौली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत के मामले को सीएमओ ने अफवाह और झूठा बताया है. सीएमओ ने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि, मरीज की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में हो चुकी थी.

मुख्य चिकित्साधिकारी वीपी द्विवेदी
मुख्य चिकित्साधिकारी वीपी द्विवेदी

By

Published : Apr 18, 2021, 11:04 AM IST

चंदौली:जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी ने एक वीडियो जारी कर ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत होने की खबर को गलत बताया है. सीएमओ ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी महेंद्र जायसवाल की मृत्यु को ऑक्सीजन की कमी से होने को असत्य व अफवाह करार दिया है. उन्होंने जारी वीडियो में कहा कि मरीज की मौत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं, बल्कि उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व एंबुलेंस में हो चुकी थी.

जानकारी देते CMO डॉ. वीपी द्विवेदी.

'गलत संदेश देने की कोशिश'
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीपी द्विवेदी का दावा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. एडवांस ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में मरीज महेंद्र जायसवाल की मौत ऑक्सीजन के अभाव में होने की अफवाह उड़ाई जा रही है. ये गलत संदेश देने की कोशिश की जा रही है. सीएमओ ने बताया की उक्त व्यक्ति की एंटीजन जांच कराई गई थी, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति.

इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

सीएमओ के मुताबिक जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन का भंडारण प्रचुर मात्रा में है. हमारे पास 35 जम्बो ऑक्सीजन के सिलेंडर थे, जिसमें 12 खाली हुए हैं और बाकी भरे हुए हैं. 10 सिलेंडर खाली होने के बाद भरने के लिए भेज दिए जाते हैं, जिससे स्टॉक बना रहता है. यही नहीं हवा से 96% ऑक्सीजन कन्वर्ट करने वाली 35 मशीनें विभिन्न अस्पतालों में लगाई गई हैं. वे सभी पूरी तरह से काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-पार्ट-2 : कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों पर उठे सवाल, जानिए भयावह सच्चाई

चंदौली में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां हैं. इस स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर कम होने का कोई सवाल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details