चंदौलीः सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर हेलीपैड, मेडिकल कॉलेज समेत जनसभा स्थल पर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे. ताकि सीएम की सुरक्षा में परिंदा भी पर न मार सके.
योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को 3 बजे चंदौली पहुचेंगे. जहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का काम अपने हाथों से करेंगे. इसके बाद सैयदराजा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रस्तावित दोनों कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के निरीक्षण के साथ जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं.
डीएम संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए अधीनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके दायित्व का निर्धारण कर दिया जाए, ताकि वह समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो सके. एसपी अमित कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल मेंटेन किया जा रहा है. जिसके लिए ब्रीफिंग की जा चुकी है.