उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने चंदौली में मेडिकल कॉलेज सहित 144 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

यूपी के चंदौली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज सहित 144 परियोजनाओं का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Oct 6, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:57 AM IST

चंदौलीःवर्षों से बाट देख रहे चन्दौली वासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कई सौगात दिए. सीएम योगी ने जिल में 274 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. सीएम योगी ने इसके अलावा 800 करोड़ की अन्य 144 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. वहीं आवास , पेंशन , समूह की महिलाओं समेत योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान भी मुख्यमंत्री ने प्रदान किया. बाबा कीनाराम एवं भगवान अवधूत राम को नमन करते हुए मेडिकल कालेज को भगवान कीनाराम के नाम समर्पित कर अपनी श्रद्धा को भी मंच से अभिव्यक्त किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सैयदराजा स्थित इंटर कॉलेज पहुंचें. इसके बाद 3:15 बजे नौबतपुर बरठीं पहुंचकर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन व शिलान्यास किया. वहीं, इसके बाद सैयदराजा बाजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ साथ ही 529 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कई दलों के नेताओं ने अपने परिवार का विकास किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विकास कार्यों का अब सभी को मिल रहा लाभ है. उन्होंने कहा कि जिले में चंदौली मेडिकल कॉलेज खुल जाने से अब यहां के लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

चंदौली में सीएम योगी.

सीएम ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी-बिहार के बीच जो रिश्ता है, उसे चंदौली मेडिकल कॉलेज मजबूत बनाएगा. कहा कि चंदौली मेडिकल कॉलेज में लखनऊ-दिल्ली जैसी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदत्त होंगी. जिससे चंदौली, गाजीपुर व पश्चिमी बिहार के इलाके लाभान्वित होंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्र व विजयदशमी की शुभकामनाएं दी.

नौकरियों की लगती थी बोली

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पहले सरकारी नौकरी नीलाम होती थी. लम्बे समय से यूपी की सत्ता संभालने वाली सपा-बसपा की सरकारों में नौकरियों की बोली लगती थी, लेकिन आज ऐसा करने वालों का घर-बार नीलाम हो रहा है. उनके सीने पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है. जनसेवा के लिए सरकार की नीयत साफ होनी चाहिए. नेक नियत के साथ सरकार काम करेगी तो विकास की किरण यूपी के कोने-कोने तक पहुंचेगी. जैसा कि आज पूरा यूपी विकास की रौशनी से प्रकाशमान नजर आ रहा है.

पिछली सरकारों ने गरीबों के अन्न पर डाला डाका

उन्होंने पूर्ववती कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया. पहले देश के प्रधानमंत्री यह कहा करते थे कि केंद्र से विकास व जनकल्याण के मद में जारी धन का 15 फीसद ही लाभार्थी तक पहुंच पाता है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इस परम्परा को पूरी से मिटाने का काम किया. अब डीबीटी के जरिए पेंशन, सब्सिडी और छात्रवृत्ति के पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहे हैं. कहा कि आज जो लोग जनता के दुख-दर्द में घड़ियाली आंसू बहाने का दिखावा कर रहे हैं. पिछली सरकारों में उन्हीं लोगों ने गरीबों के अन्न व उनकी सुविधाओं पर डांका डाला था.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत

कीनाराम के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज के नाम

उन्होंने धानापुर के वीर बलिदानियों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. कहा कि चंदौली बाबा कीनाराम और अवधूत भगवान राम की धरती है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और सांसद चंदौली डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के प्रस्ताव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदौली राजकीय मेडिकल कॉलेज बाबा कीनाराम के नाम पर रखने की घोषणा की. साथ ही यह भी भरोसा दिया कि मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की भव्य प्रतिमा भी भाजपा सरकार स्थापित करेगी.

सभी 75 जिलों को मेडिकल कॉलेज देने का एलान

मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी ने दावा किया कि यदि 2022 में भाजपा की सरकार बनी तो सूबे के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे. कहा कि अच्छी सुविधाएं चाहिए तो अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनना होगा? इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा.

सीएम योगी ने प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल को बैरंग लौटाया
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंच पर एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है. मंच पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान सीएम को अंगवस्त्रम देने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल को उस वक्त मायूस होना पड़ा, जब सीएम ने उनका अंगवस्त्रम स्वीकार नहीं किया और हाथ के इशारे से वापस जाने को कह दिया. प्रभारी मंत्री मुंह लटकाए बैरंग पीछे हट गए. सरेआम हुई इस किरकिरी के बाद कार्यक्रम के दौरान इस बात ही भी खूब चर्चा रही.

प्रदेश में कानून का राज कायम

केंद्रीय मंत्री ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि उत्तरप्रदेश के दो राजनीतिक दल और बहुत कमजोर हो चुके एक राष्ट्रीय दल पिछले 15 सालों से इस बात की राजनीति कर रहे हैं कि अपराधी और कानून तोड़ने वाले के दरवाजे पर कानून बनाने वाले नतमस्तक होते थे, लेकिन योगी राज में ऐसा नहीं है. कानून तोड़ने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं. पहले माफिया के गुणगान से अखबारों के पन्ने भरे रहते थे. लेकिन आज पन्ने भरे रहते है कि मुख्तार और अतीक जैसे माफिया की बिल्डिंगे गिराई जा रही हैं.

सीएम योगी को बताया कोरोना योद्धा

कोरोना काल में सीएम योगी के कार्यों और प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का कोई भी मुख्यमंत्री आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम होगा. सीएम योगी सबसे बड़े कोरोना योद्धा हैं. अस्पताल और समाज में हर फ्रंट पर डटे रहे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वे हर समय सेवा में लगे रहे.

माधोपुर में बनेगा सब्जी अनुसंधान केंद्र

उन्होंने माधोपुर की उद्यान विभाग की जमीन पर एक विश्वस्तरीय सब्जी अनुसंधान केंद्र खोले जाने की वकालत की. जो अब तक भारत में पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक में मात्र तीन जगह ही बना है, जबकि चौथा योगी आदित्य नाथ की कृपा से चंदौली और कौशांबी में बनने जा रहा है. उनकी पहल पर माधोपुर में 10 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. अब सिर्फ जमीन के ट्रांसफर की जाने की औपचारिकता ही मात्र बची है. यह काम भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इससे चंदौली धान, गेहूं और ब्लैक राइस के साथ-साथ सब्जी की उन्नत किस्म व अच्छी पैदावार और व्यापार के लिए भी पहचान बना पाएगा.

विपक्ष से पूछा- साढ़े 4 साल कहां थे?

मेडिकल कॉलेज को लेकर विपक्ष के आरोप पर कहा कि आज से 4 साल पहले आचार संहिता के दौरान बिना किसी औपचारिक कार्यवाही के हवा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया गया. सिर्फ लिखकर पत्थर लेकर चले आए न कोई कार्यवाही की गई न ही कोई काम किया गया. आज साढ़े 4 साल बाद उन्हें सपना आता है. इस बीच कहां थे आप लोग?

विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि तुममें वह दम नहीं जो तुम कुछ कर सको. तुम्हारी नियत है, सिर्फ सरकार में आने की और अपने लिए सरकार चलाना, लेकिन योगी और मोदी के राज में जनता के लिए शासन चलता है, समाज के लिए सरकार चलाते हैं. जिले में इतना बड़ा काम हो रहा है तो धन्यवाद के दो शब्द ही बोलना चाहिए. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग ऐसा बयान न दें. उन्हें बचना चाहिए और समालोचना करना चाहिए. इसका स्वागत है. विपक्ष से कहा कि आप बताइए क्या करना है? हम उसे करके दिखाएंगे.

Last Updated : Oct 7, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details