उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: नौगढ़ की असलियत जानने सीएम योगी ने हेलीकाप्टर छोड़ कार से किया सफर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीएम योगी ने जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने नौगढ़ के विकास की जमीनी हकीकत देखी और समझी. वहां उन्होंने आईटीआई कॉलेज खोलने और बालक, बालिका आवासीय छात्रावास देने की सौगात दी.

etv bharat
सीएम योगी ने जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

By

Published : Feb 2, 2020, 8:38 PM IST

चंदौली:सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने नक्सल इलाके में जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने अपना हेलीकॉप्टर छोड़कर कार से दूसरे कार्यक्रम के लिए निकले. उन्होंने मौके पर नौगढ़ के विकास की जमीनी हकीकत देखी और समझी.

जानकारी देते संवाददाता

नक्सल प्रभावित नौगढ़ का हाल जानने के लिए सीएम योगी ने कार से 7 किलोमीटर का सफर तय कर विकास की हकीकत जानी. साथ ही जिला प्रशासन को विकास से जोड़ने के निर्देश दिए.

जनता तक पहुंचे सौ फीसदी सरकार की योजनाएं
सीएम योगी दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सरकार की सभी योजनाओं का सौ प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचे. खासकर शुद्ध पीने का पानी और सिंचाई के संसाधनों को जनता तक पहुंचाया जाए. इसके लिये जरूरी कार्ययोजना बनाकर जिले के जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारी शासन को भेजें.

आईटीआई कॉलेज और छात्रावास की दी सौगात
सीएम योगी ने मंच से कहा कि जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, यही रामराज्य है. हम इसके लिये संकल्पित हैं. इस दौरान महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान को उच्चीकृत करते हुए यहां कौशल विकास योजना से जोड़ते हुए आईटीआई कॉलेज खोलने और बालक, बालिका आवासीय छात्रावास की सौगात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details