चंदौली में सड़कों का बिछेगा जाल, सीएम ने किया लोकार्पण-शिलान्यास - chandauli news
चंदौली जनपद में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली तरीके से 12 से अधिक सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
चंदौली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को करीब 12 सड़कों का वर्चुअली तरीके से शिलान्यास व लोकार्पण किया. सीएम ने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी. मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में इसका सीधा प्रसारण किया गया. मार्गों के निर्माण से राहगीरों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
इन सभी प्रमुख सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चकिया जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग, रुपेठा मार्ग, पूर्वा वाया चकिया, नौगराहा से हार्दिक मार्ग, जगदीशपुर से मसौनी, अवही से गौसपुर वाया कमालपुर, पीडीडीयू नगर-चकिया से सेंगर मार्ग, केशवपुर मार्ग, सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली कैली मार्ग, नौबतपुर से मुड्डा मार्ग का शिलान्यास किया गया.
वहीं हाटमिक्स के छह नए सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण सीएम योगी ने किया. इसमें मुड्डा - नौबतपुर, चिरईगांव से सनहद, मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती, पचोखर हसनपुर से चकिया, सिकठा से बराठी, राइट कर्मनाशा नहर से पालपुर प्राथमिक पाठशाला तक, लालतापुर गांव में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री ने सभी सड़कें जनता को समर्पित की.
इस दौरान उन्होंने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग करते रहें. मानक में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़कों की समय - समय पर मरम्मत कराई जाए. जैसे ही गड्ढे बनने शुरू हों, तभी मरम्मत करा दी जाए. आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए.