चन्दौली: सीएम योगी रविवार को चन्दौली दौरे पर रहेंगे. यहां वे करीब 900 करोड़ रुपये की 57 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में चेक का वितरण और उनके साथ संवाद भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की वास्तविकता को भी परखेंगे. साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि जनसभा स्थल व हैलिपैड के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर एडीजी रामकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi Adityanath) के आगमन को देखते हुए महेंद्र टेक्निकल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ब्रीफिंग में पॉइंट वार ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी. ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही संदग्धि व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए गहनता से चेकिंग करें. जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगाई गई है, वे अपने दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आवश्यक ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़े-लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, प्रत्याशियों ने मांगा भोले बाबा से जीत का आशीर्वाद