उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली दौरे पर सीएम योगी, जन आरोग्य मेला का किया शुभारंभ - cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में आज सीएम योगी पहुंचे. यहां पर सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह करीब दो घंटे 20 मिनट तक यहां रहेंगे.

etv bharat
एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Feb 2, 2020, 12:29 PM IST

चंदौली:सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला कार्यक्रम अमदहा PHC में है. यहां मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का सीएम योगी ने उद्घाटन किया. इसके अलावा दो बालिकाओं को अन्नप्राशन भी कराया. साथ ही तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की. इसके बाद आयुष्मान योजना के पांच लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी सौंपा. नक्सल प्रभावित इलाके में ग्राम सुरक्षा प्रहरियों से भी मुलाकात की.

एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे सीएम योगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यक्रम
दूसरा कार्यक्रम दोपहर 12 बजे के बाद देवखत के महर्षि बाल्मीकि सेवा संस्थान में आयोजित किया जाएगा. यहां महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा का सीएम योगी अनावरण करेंगे. साथ ही पंचदेव मंदिर में पूजन-अर्चन भी करेंगे. वनवासी बच्चों के साथ सहभोज का भी आयोजन किया गया है. जिले के सांसद और विधायकों से मिलने के बाद विराट वनवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

सीएम को लेकर जिले की सुरक्षा चाक चौबंद
सुरक्षा की बात की जाए तो जिले की सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. सीएम की सुरक्षा में सात एएसपी, 10 सीओ, 25 इंस्पेक्टर के अलावा पीएसी और सीआरपीएफ की कंपनी भी लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details