चन्दौली:चकिया में तेज रफ्तार डंपर की सीधी टक्कर से भाजपा विधायक विधायक कैलाश खरवार समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. विधायक और उनके गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि विधायक मंगलवार को निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी गोलिया पेट्रोल पंप के पास वह हादसे का शिकार हो गए.
बताया जा रहा है कि चकिया विधायक कैलाश खरवार मंगलवार की रात निजी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. इस बीच चकिया कोतवाली क्षेत्र में चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोलिया पेट्रोल पंप के पास उनकी लग्जरी कार खड़े डंपर से टकरा गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया.