उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: भीषण हादसे में भाजपा विधायक समेत 3 लोग जख्मी, विधायक और गनर की हालत नाजुक - चकिया विधायक

चन्दौली में तेज रफ्तार डंपर ने भाजपा विधायक की कार को टक्कर मार दी, घटना में विधायक समे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. विधायक और उनके गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

भीषण हादसे
भीषण हादसे

By

Published : Jun 8, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 10:11 AM IST

चन्दौली:चकिया में तेज रफ्तार डंपर की सीधी टक्कर से भाजपा विधायक विधायक कैलाश खरवार समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. विधायक और उनके गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि विधायक मंगलवार को निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी गोलिया पेट्रोल पंप के पास वह हादसे का शिकार हो गए.

बताया जा रहा है कि चकिया विधायक कैलाश खरवार मंगलवार की रात निजी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. इस बीच चकिया कोतवाली क्षेत्र में चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोलिया पेट्रोल पंप के पास उनकी लग्जरी कार खड़े डंपर से टकरा गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे में विधायक कैलाश खरवार बुरी तरह जख्मी हो गए. उनके सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. विधायक का चालक ओमप्रकाश और गनर अनिल सरोज तथा संजय सिंह को भी गंभीर चोट आई है. सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों लोगों को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

जिला चिकित्सालय में विधायक और गनर की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी काे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वाराणसी में इलाज चल रहा है. विधायक कैलाश खरवार और सुरक्षा में लगे सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 8, 2022, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details