उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर सप्ताह सांसद और विधायकों को दी जाएगी जिले में साफ-सफाई की पूरी जानकारी - चन्दौली समाचार

चन्दौली में अब नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन से जुड़े कार्यो की सूचना स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रीय विधायक और सांसद को देंगे.

देनी होगी साफ-सफाई का ब्यौरा
देनी होगी साफ-सफाई का ब्यौरा

By

Published : May 22, 2021, 9:54 AM IST

चन्दौली: नगर विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दूबे की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन से जुड़े कार्यो की सूचना स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रीय विधायक और सांसद को देंगे. नगर निकाय विधायक और सांसद को हर सप्ताह के मंगलवार को ये सूचनाएं उलपब्ध करायेगा. आदेश के बाद से अधिकारी अब सूचनाएं एकत्र करने में जुट गये हैं.

सांसद और विधायक को देनी होगी साफ-सफाई का ब्यौरा
चन्दौली में कोविड संक्रमितों में वृद्धि होने के बाद से डीएम संजीव सिंह के आदेश पर पूरे जनपद में व्यापक पैमाने में सैनिटाइजिंग कराया जा रहा है. इसी क्रम में पीडीडीयू नगर में भी सैनिटाइजिंग का काम जारी है, लेकिन इसका लेखा-जोखा कुछ नहीं है कि सैनिटाइजिंग कहां हुआ, कितना हुआ, कहां साफ-सफाई कराई गई. पीडीडीयू नगर में पालिका द्वारा सैनिटाइजिंग करवाने का फोटो विभाग को भेज दिया जाता है, जिससे पता नहीं चलता कि सही मायने में सैनिटाइजिंग कहां-कहां हुआ है. जिसके तहत मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए निदेशक स्थानीय निकाय ने नगर निकायों को एक आदेश पारित किया है.

इसे भी पढ़ें:सैनिटाइजर की जगह पानी में कैमिकल डाल कर हो रहा छिड़काव, वीडियो वायरल

आदेश के अनुसार हर सप्ताह के मंगलवार को नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के अधिकारी सप्ताह भर में सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्यो समेत सैनिटाजेशन के बाबत समस्त जानकारियां क्षेत्र के विधायक और सांसद को उपलब्ध करायेंगे. निदेशालय की ओर से जारी किये आदेश के बाद से अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है.

'उपलब्ध कराई जाएगी जानकारी'

इस संबंध में नगर पालिका पीडीडीयू नगर के ईओ कृष्ण चंद्र ने बताया, अपर मुख्य सचिव के निर्देश का पालन किया जाएगा. क्षेत्रीय विधायक और सांसद को समस्य सूचनाएं समय से उपलब्ध करा दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details