चन्दौली: नगर विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दूबे की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन से जुड़े कार्यो की सूचना स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रीय विधायक और सांसद को देंगे. नगर निकाय विधायक और सांसद को हर सप्ताह के मंगलवार को ये सूचनाएं उलपब्ध करायेगा. आदेश के बाद से अधिकारी अब सूचनाएं एकत्र करने में जुट गये हैं.
सांसद और विधायक को देनी होगी साफ-सफाई का ब्यौरा
चन्दौली में कोविड संक्रमितों में वृद्धि होने के बाद से डीएम संजीव सिंह के आदेश पर पूरे जनपद में व्यापक पैमाने में सैनिटाइजिंग कराया जा रहा है. इसी क्रम में पीडीडीयू नगर में भी सैनिटाइजिंग का काम जारी है, लेकिन इसका लेखा-जोखा कुछ नहीं है कि सैनिटाइजिंग कहां हुआ, कितना हुआ, कहां साफ-सफाई कराई गई. पीडीडीयू नगर में पालिका द्वारा सैनिटाइजिंग करवाने का फोटो विभाग को भेज दिया जाता है, जिससे पता नहीं चलता कि सही मायने में सैनिटाइजिंग कहां-कहां हुआ है. जिसके तहत मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए निदेशक स्थानीय निकाय ने नगर निकायों को एक आदेश पारित किया है.
इसे भी पढ़ें:सैनिटाइजर की जगह पानी में कैमिकल डाल कर हो रहा छिड़काव, वीडियो वायरल