उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला किशोर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - चन्दौली बलुआ समाचार

यूपी के चंदौली में एक 10वीं के छात्र का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चन्दौली में फंदे से झूलता मिला किशोर का शव.
चन्दौली में फंदे से झूलता मिला किशोर का शव.

By

Published : Jun 1, 2021, 10:52 PM IST

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नादी में कक्षा 10 के छात्र अतुल यादव (15) का शव फंदे से लटकता मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने अतुल की हत्या का आरोप लगाते हुए बलुआ थाने में तहरीर दी है. वहीं, घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.

सुबह फंदे से लटकता मिला शव
नादी गांव निवासी राजेश यादव के चार पुत्रों में तीसरे नंबर का अतुल यादव, जोकि लालजी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रामगढ़ में कक्षा 10 का छात्र था. मंगलवार सुबह मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर पंखे के सहारे लटका हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि घर के परिजन प्रतिदिन की भांति सोमवार रात को भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए. किशोर भी भोजन के बाद बरामदे से लगे कमरे में सोने के लिए गया. मंगलवार सुबह जब वह नहीं उठा तो उसकी मां उसे जगाने के लिए अन्दर गई. जहां वह पंखे से फांसी के फंदे से लटक रहा था. मां की चीख सुनकर अन्य परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचित किया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए परिजनों से कहा, लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए पहले मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए. काफी देर बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपुर्द किया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है. घटना की कई बिन्दुओं से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details