चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार में जुलूस निकालने के दौरान पुलिस की गाड़ी से प्रधान प्रत्याशी के पति घायल हो गए. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में 48 नामजद और 250 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों की तरफ से पुलिस का विरोध किया गया. इस पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने पुलिस और पीएसी बल पर पथराव कर दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस को अंत में पीछे हटना पड़ा.
पथराव में गाड़ी क्षतिग्रस्त, कई पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. हालांकि लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
इस पूरे घटनाक्रम में ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर प्रधान प्रत्याशी के पति को टक्कर मारी और विरोध करने पर ग्रामीणों पर लाठियां बरसाने लगी. अगर पहले ही पुलिस शालीनता से मामले को संभालती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. आरोप है कि थाना प्रभारी वंदना सिंह का विपक्षी प्रत्याशी से संबंध है, जिसके चलते उन्होंने ऐसी स्थिति उत्पन्न की.
ये भी पढ़ें :कुछ ऐसे बनकर तैयार होती है जीवन रक्षक 'ऑक्सीजन'
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस संबंध में एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार ने बताया कि मामले में 48 नामजद और 250 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इन सभी पर एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि पुलिस की तरह से लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की बात बेबुनियाद है.