उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में भाजपा विधायक और सभासद प्रत्याशी में नोकझोंक, एक दूसरे पर लगाया आरोप - आचार संहिता का उलंघन का आरोप

चंदौली में भाजपा विधायक पर आचार संहित उल्लंघन का आरोप लगा है. विधायक की सभासद प्रत्याशी से नोकझोंक भी हो गई. विधायक को पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस दिया जा चुका है.

बीजेपी विधायक और सभाषद प्रत्याशी में नोकझोंक
बीजेपी विधायक और सभाषद प्रत्याशी में नोकझोंक

By

Published : May 3, 2023, 3:52 PM IST

चंदौली: मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल पर एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. निकाय चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी वार्ड में घूम रहे मुगलसराय विधायक का सुभाषनगर से सभासद पद प्रत्याशी आरती यादव और उनके पति श्रवण यादव ने जबर्दस्त विरोध किया. इस दौरान विधायक और प्रत्याशी के बीच तीखी बहस हुई. श्रवण यादव ने विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन और धमकी देने का आरोप लगाया. विधायक को पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस दिया जा चुका है.

भाजपा विधायक और सभासद प्रत्याशी में नोकझोंक

आरोप है कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल बुधवार की सुबह पार्टी के सभासद पद प्रत्याशी के साथ सुभाषनगर में डोर-टू-डोर घूम रहे थे. समर्थकों के पास हैंडविल और पोस्टर भी थे. जैसे ही इसकी जानकारी सभासद प्रत्याशी आरती यादव को हुई वह अपने पति श्रवण यादव और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने विधायक का विरोध किया और कहा कि प्रचार बंद होने के बाद वह प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते.

भाजपा विधायक और सभासद प्रत्याशी में नोकझोंक
आरती यादव ने आरोप लगाया कि, "मेरे घर पुलिस भेजी गई थी और प्रचार नहीं करने की हिदायत भी दी गई थी. लेकिन, विधायक आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं". हालांकि, विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर पर किसी से मिलने आए थे और उन्हें इसके लिए नहीं रोका जा सकता है. हमने न तो किसी का प्रचार किया है और न ही पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा है. सपा के लोग हार देख बौखला गए हैं और प्रोपेगैंडा कर रहे हैं.
भाजपा विधायक और सभासद प्रत्याशी में नोकझोंक
यह भी पढ़ें: सपा ब्लॉक प्रमुख संध्या पटेल भाजपा में शामिल, भूपेंद्र चौधरी बोले-अखिलेश के पास मुद्दे नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details