चंदौली: कोतवाली क्षेत्र के बलियाखुर्द गांव की गढ़वा बस्ती में सोमवार की शाम खेल-खेल में गोली लगने से बच्चे की मौत हो गई. अवैध असलहे से 13 वर्षीय किशोर ने पड़ोसी 12 वर्षीय रवि पर गोली चला दी. सीने में गोली लगने से रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपित किशोर को लेकर परिजन फरार हो गए. मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सीओ जगतराम कन्नौजिया समेत कई थाने की फोर्स पहुंच गई.
इस घटना के बाद मौके पर अगल-बगल खेल रहे अन्य बालक भी भाग गए. घटना के बाद आरोपी बालक भी मौके से भाग गया. वहीं फायरिंग की घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर सीओ चकिया जगत राम कनौजिया समेत चकिया कोतवाली प्रभारी रहमतुल्ला खान समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई.