उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में खेल-खेल में बच्चे ने मारी गोली, मौत - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द में सोमवार की देर शाम खेल-खेल में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सीओ चकिया समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुट गई है.

chandauli crime news
गोली लगने से बच्चे की मौत

By

Published : Jul 7, 2020, 4:28 AM IST

चंदौली: कोतवाली क्षेत्र के बलियाखुर्द गांव की गढ़वा बस्ती में सोमवार की शाम खेल-खेल में गोली लगने से बच्चे की मौत हो गई. अवैध असलहे से 13 वर्षीय किशोर ने पड़ोसी 12 वर्षीय रवि पर गोली चला दी. सीने में गोली लगने से रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपित किशोर को लेकर परिजन फरार हो गए. मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सीओ जगतराम कन्नौजिया समेत कई थाने की फोर्स पहुंच गई.

इस घटना के बाद मौके पर अगल-बगल खेल रहे अन्य बालक भी भाग गए. घटना के बाद आरोपी बालक भी मौके से भाग गया. वहीं फायरिंग की घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर सीओ चकिया जगत राम कनौजिया समेत चकिया कोतवाली प्रभारी रहमतुल्ला खान समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई.

इस घटना के बाद आरोपी बालक व उसके परिवार वाले वहां से भाग गए. वहीं घटना के बाद से मृतक राजू के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के परिजनों ने पहले पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.

पुलिस ने जब आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा, तब परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपित की तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details