उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में स्नान के दौरान 5 किशोर डूबे, 2 लापता, 3 को बचाया गया

चंदौली में गंगा में स्नान करने के दौरान एक हादसा हो गया. गंगा स्नान कर रहे 5 बच्चे गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे. मल्लाहों ने किसी तरह तीन को बचा लिया, लेकिन दो लापता हो गए हैं.

गंगा स्नान करने गए किशोर डूबे.
गंगा स्नान करने गए किशोर डूबे.

By

Published : Sep 7, 2021, 3:54 PM IST

चंदौलीः बलुआ गंगा घाट पर दाह संस्कार आयोजन में आए पांच किशोर नहाते वक्त गंगा में डूबने लगे. अन्य ग्रामीणों ने मल्लाहों की मदद से तीन किशोरों को बचा लिया. लेकिन दो गहरे पानी में समा गए. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों की तलाश में जुटी है. घटना से परिवार सहित गांव में मातम पसर गया.

दरअसल बेला गांव के रहने वाले ग्रामीण महिला की मौत होने पर दाह-संस्कार के लिए बलुआ गंगा घाट पर आए थे. कर्मकांड के बाद सभी गंगा में नहाने लगे. पांच किशोर अन्य ग्रामीणों से थोड़ी दूरी पर नहा रहे थे. गहरे पानी में जाने के चलते दो किशोर डूबने लगे. उन्हें बचाने के प्रयास में तीन और किशोर गहरे पानी में उतर गए, और वे भी डूबने लगे. वहीं ग्रामीणों ने किशोरों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर वहां मौजूद मल्लाह पानी में कूद पड़े और तीन किशोरों को बचा लिया, लेकिन राजू (15) और महेश (14) गहरे पानी में समा गए.

वहीं सूचना मिलते ही बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों की तलाश में जुट गए, लेकिन खबर लिखे जानें तक पुलिस को सफलता नहीं मिली. नदी में डूबे युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें- बिरयानी खाने के बाद हैदराबादी युवक देने लगा चौथी मंजिल से कूदने की धमकी, देखिए फिर क्या हुआ

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी अंतिम संस्कार में गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जो घाट पर प्रशासनिक इंतजामों की पोल खोल रही है. आए दिन वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन न तो वहां जल पुलिस की व्यवस्था है और न ही अन्य कोई इंतजाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details